Home » Jamshedpur : साकची में प्रस्तावित ‘जमशेदपुर हाट’ का डीसी ने शिलान्यास, कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगा साझा मंच

Jamshedpur : साकची में प्रस्तावित ‘जमशेदपुर हाट’ का डीसी ने शिलान्यास, कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगा साझा मंच

Jamshedpur Hat : ‘जमशेदपुर हाट’ का उद्देश्य जिले के विभिन्न प्रखंडों के कारीगरों, शिल्पकारों और हस्तशिल्प से जुड़े समुदायों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है।

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur DC lays foundation stone of proposed ‘Jamshedpur Hat’ in Sakchi, artisans and craftsmen to get common platform
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर में ‘जमशेदपुर हाट’का निर्माण होने जा रहा है। इस हाट में कारीगरों और शिल्पकारों को साझा मंच मिलेगा। इससे जिले के हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलेगा।

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शनिवार को साकची स्थित विश्वकर्मा प्वाइंट परिसर में ‘जमशेदपुर हाट’ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और धालभूम के एसडीएम चंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे।

‘जमशेदपुर हाट’ का उद्देश्य जिले के विभिन्न प्रखंडों के कारीगरों, शिल्पकारों और हस्तशिल्प से जुड़े समुदायों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विपणन कर सकें। इसमें बोडाम प्रखंड के अंधारझोर गांव के वाद्य यंत्र निर्माताओं सहित अन्य कारीगरों के शिल्प और क्राफ्ट उत्पाद शामिल होंगे।

इस पहल से पारंपरिक कारीगरी और स्थानीय हस्तशिल्प को नई पहचान मिलेगी। साथ ही, युवाओं और महिलाओं को स्व-रोज़गार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

उपायुक्त ने कहा कि ‘जमशेदपुर हाट’ कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आजीविका संवर्धन का मजबूत माध्यम बनेगा। इससे उन्हें अपने उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा। जिला प्रशासन का प्रयास है कि पारंपरिक कला और हस्तशिल्प को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही, उत्पादों के विपणन, प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीक से कारीगरों को जोड़ा जाएगा।

राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह पहल स्वरोज़गार को प्रोत्साहित करेगी और ग्रामीण प्रतिभाओं को नए अवसर प्रदान करेगी।

Read Also: Jamshedpur News : जादूगोड़ा में तेज़ रफ़्तार बाइक के दीवार से टकराने के चलते बंगाल के युवक की मौत, दूसरा घायल

Related Articles

Leave a Comment