Home » Jamshedpur News : जिले में अवैध खनन में जुटे 43 वाहन जब्त, वसूला गया आठ लाख रुपये जुर्माना

Jamshedpur News : जिले में अवैध खनन में जुटे 43 वाहन जब्त, वसूला गया आठ लाख रुपये जुर्माना

Jamshedpur: उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन पर सख्ती के निर्देश

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा। उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग कार्रवाई में तेजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीओ और थाना प्रभारी अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें और विभागीय तालमेल के साथ सूचनातंत्र को मजबूत करें।

रैयती जमीन पर बालू का अवैध भंडारण पाए जाने की स्थिति में संबंधित रैयतदार पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया। वहीं, सरकारी भूमि पर बालू मिलने पर संबंधित अंचलाधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2025-26 में अब तक अवैध खनन और परिवहन से जुड़े 57 मामलों में कार्रवाई की गई, जिसमें 14 एफआईआर दर्ज हुईं और 43 वाहन जब्त किए गए हैं। करीब 8 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया। पिछले एक माह में 8 अतिरिक्त वाहन जब्त किए गए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ओवरलोडिंग और फर्जी खनिज चालान की गहन जांच हो।

उपायुक्त ने अवैध ईंट भट्ठों और क्रशर यूनिटों की नियमित जांच करने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाल श्रम पर सख्ती से रोक लगाने, बंद खदानों में अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने और पर्यावरणीय स्वीकृति, श्रम कानून अनुपालन जैसे बिंदुओं पर कठोरता से अमल करने को कहा। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों का नियमित निरीक्षण और ऑडिट किए जाने की जरूरत भी बताई।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, डीटीओ धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीएमओ सतीश नायक, एसडीपीओ अजीत कुजूर, डीएसपी भोला प्रसाद, फैक्ट्री इंस्पेक्टर और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read Also: Jharkhand Ramgarh accident : रामगढ़ में डॉक्टर की तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Related Articles