Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में जैक बोर्ड की माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा साल 2026 की तैयारी शुरू हो गई है। यह परीक्षा अगले साल फरवरी माह के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा में कुल 54 हजार 120 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से 30 हजार 29 परीक्षार्थी माध्यमिक की परीक्षा में और 24 हजार 91 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं।
माध्यमिक की परीक्षा के लिए जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 44 परीक्षा केंद्र धालभूम अनुमंडल में और 23 परीक्षा केंद्र घाटशिला अनुमंडल में बनाए गए हैं। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 22 परीक्षा केंद्र धालभूम अनुमंडल और 12 परीक्षा केंद्र घाटशिला अनुमंडल में बनाए गए हैं।
डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को परीक्षा केंद्रों तथा मूल्यांकन केंद्रों के चयन पर चर्चा के लिए डीसी ऑफिस में मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की रणनीति तैयार की गई। डीसी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि जैक बोर्ड की परीक्षा संपन्न करने के लिए प्रशासनिक तैयारी जारी है। परीक्षा केंद्रों पर साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था, शौचालय, बैठने की सुविधा, सीसीटीवी की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है। संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों को बताया गया है कि जैक बोर्ड की परीक्षा साल 2026 के फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू की गई है। मीटिंग में डीसी नागेंद्र पासवान, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय आदि मौजूद रहे।

