Jamshedpur : पोटका थाना अंतर्गत हाता-जादूगोड़ा रोड पर शनिवार को तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला। एक बाइक बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में पश्चिम बंगाल के एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया।
घायल युवक सुशांत महतो है। वह पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर स्थित धाबनी गांव का निवासी है। उसे इलाज के लिए नजदीक के पोटका स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति