Home » Jamshedpur Jewelery Cheated : सावधान! शहर में ठग गिरोह सक्रिय, सोनारी में इस तरह की लाखों के जेवरात की ठगी

Jamshedpur Jewelery Cheated : सावधान! शहर में ठग गिरोह सक्रिय, सोनारी में इस तरह की लाखों के जेवरात की ठगी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी थाना क्षेत्र के ईस्ट लेआउट ए ब्लॉक निवासी एक महिला को ठगों ने अपना शिकार बना लिया। महिला से करीब 3 लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवरात ठग लिए गए। इस मामले में पीड़िता के बेटे श्रवण कुमार लिखमानिया के बयान पर केस दर्ज किया गया है।

ठगी का तरीका

घटना के दिन, दोपहर 11:30 बजे जब महिला घर में अकेली थी, दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचे और खुद को रामदेव बाबा के उत्पाद विक्रेता बताते हुए दावा किया कि वे सोने के जेवरों को साफ कर सकते हैं ताकि वे और अधिक चमकने लगे। महिला उनकी बातों में आ गई और उन्होंने अपनी सोने की चेन और बाला उन्हें दे दिए। इसके बाद, ठगों ने महिला से जेवर लेकर उसमे से असली सोने के जेवर को बदलकर नकली चूड़ी और बाला में डाल दिया और कहा कि कुछ देर बाद वह असली सोने के जेवर निकाल सकती हैं, जो और चमकदार होंगे।

महिला को मिले नकली आभूषण

जब महिला ने जैसे ही बाल्टी से जेवर निकाले, तो उसमें केवल नकली आभूषण मिले। ठगों ने महिला को यह भरोसा दिलाया था कि जेवर चमकने के बाद वापस मिलेंगे, लेकिन वे दोनों ठग फरार हो गए थे। ठगी की घटना की जानकारी मिलने पर महिला के परिवारवालों ने सोनारी थाना में शिकायत दर्ज कराई।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सोनारी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए ठगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Related Articles