Jamshedpur : तमिलनाडु के चेन्नई में 5 से 9 नवंबर तक 23वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 25 देशों से लगभग 3300 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। झारखंड से 72 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेने जा रहे हैं।
यह जानकारी झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव संजीव तोमर ने जमशेदपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि झारखंड के खिलाड़ियों की तैयारी पूरी है और सभी का लक्ष्य अधिक से अधिक मेडल जीतना है।
इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा चीन, जापान, श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान, थाईलैंड, सिंगापुर, ईरान, इराक, कुवैत, फिलीपींस, मलेशिया, अफगानिस्तान, यूएई, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताइपे, ब्रुनेई, हांगकांग, कोरिया, लेबनान, मंगोलिया, म्यांमार सहित कई देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे।
Read Also: Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में नेशनल हाईवे 33 पर युवक से स्कूटी और नकदी की छिनतई, दो आरोपी गिरफ्तार


