Home » Jamshedpur Cyber Crime : परसुडीह में आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो वायरल करने वाली महिला गिरफ्तार

Jamshedpur Cyber Crime : परसुडीह में आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो वायरल करने वाली महिला गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर अंतर्गत परसुडीह इलाके से एक गंभीर साइबर अपराध का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक महिला को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।पीड़िता ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि आरोपी महिला उसकी जान-पहचान की है और दोनों के बीच पहले से निजी संबंध थे। आरोप है कि आरोपी ने उसे बदनाम करने की नीयत से उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

इस शर्मनाक हरकत से पीड़िता मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई और समाज में उसकी छवि को ठेस पहुंची।पुलिस ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी भी जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने यह सामग्री और किसी को भेजी थी या नहीं।

Related Articles