Jamshedpur : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 352 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के केंद्रीय सदस्य प्रमोद लाल द्वारा दर्ज कराई गई।प्रमोद लाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दुलाल भुइयां ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सार्वजनिक मंच से “शैतान सोरेन” कहकर संबोधित किया, जो न सिर्फ अपमानजनक है बल्कि संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है।
शिकायत में कहा गया है कि इस तरह की टिप्पणी से राज्य की कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है और सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका है। इसलिए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की गई है।एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे दल में झारखंड आंदोलनकारी अजय रजक, झामुमो जिला कार्यालय सचिव प्रीतम हेंब्रम, झामुमो के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो, झारखंड आंदोलनकारी सपन रॉय, राजन कैवर्त, संदीप चक्रवर्ती, प्रकाश चंद्र झा, केपी सिंह, पिंटू लाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
गौरतलब है कि टाटा स्टील यूआईएसएल ने भुइयांडीह श्मशान घाट के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। इसके बाद से ही पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने हेमंत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर उन्होंने टिप्पणी की थी, जिसे झामुमो अपमानजनक मान रही है। झामुमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया था और कहा था कि दुलाल भुइयां का राजनीतिक कैरियर ऊंचा उठाने वाली झामुमो ही है। आज दुलाल भुइयां इसी झामुमो को बुरा भला कह रहे हैं।

