Jamshedpur : जेएनएसी (जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी) ने मंगलवार को बिस्टुपुर और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर कृष्ण कुमार के निर्देश पर और विशेष पदाधिकारी तरणीश कुमार हांस के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने मुख्य सड़क, खाऊ गली, वोल्टास सर्कल और गैराज लाइन क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया। इस दौरान ₹29,900 का जुर्माना वसूला गया।

रामदास भट्टा में अवैध खटालों पर कड़ी चेतावनी
जेएनएसी की दूसरी टीम ने रामाडा होटल के पास रामदास भट्टा में अभियान चलाकर वहां संचालित अनधिकृत खटालों को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया। टीम ने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध खटाल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
खुलवाई गई टीके कांप्लेक्स की पार्किंग
टी-के कॉम्प्लेक्स के निरीक्षण में पाया गया कि बेसमेंट पार्किंग खाली रहते हुए भी उपयोग नहीं की जा रही है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि
बेसमेंट में पार्किंग तुरंत शुरू करें। नागरिकों की सुविधा के लिए पार्किंग कर्मी नियुक्त करें।
बंद था ड्रीम हाइट्स की पार्किंग का गेट
ड्रीम हाइट्स की जांच में सामने आया कि दुकानों की संख्या स्वीकृत सीमा से अधिक है। अनधिकृत विस्तार से पार्किंग क्षेत्र कम हो गया है। पार्किंग गेट बंद रखा गया है, जिससे आम नागरिक इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। निर्देश दिया है कि बंद पार्किंग गेट तुरंत खोलें। भवन को स्वीकृत मानकों के अनुसार दुरुस्त करें। टीम ने मौके पर ₹25,000 का जुर्माना भी लगाया।
जेएनएसी की सख्ती जारी
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण, अवैध खटाल, भवन मानक उल्लंघन और पार्किंग नियमों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। निगम ने नागरिकों, व्यापारियों और बिल्डिंग प्रबंधन से नियमों का पालन करने की अपील की।
Read Also: Tata Steel Technical Institute में टेक फेस्ट-2025 में नवाचारी मॉडलों ने लूटी वाहवाही

