Jamshedpur : मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर पर सड़क दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रेलर ड्राइवर कैलाश चावला उर्फ पप्पू गिरफ्तार हो गया है। सीताराम डेरा थाना पुलिस ने कैलाश चावला उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया है।
कैलाश चावला गोलमुरी थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास रिफ्यूजी कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है। इसके अलावा, मौके से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। चालक कैलाश चावला उर्फ पप्पू पर आरोप है कि उसने तेजी और लापरवाही से ट्रेलर चलाते हुए दंपती की बाइक को टक्कर मारी थी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार लाला कुमार विश्वकर्मा और उनकी पत्नी नीलम कुमारी शर्मा की मौत हो गई थी।
लाला कुमार विश्वकर्मा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि, उनकी पत्नी नीलम कुमारी शर्मा गंभीर रूप से घायल हुई थीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उन्होंने अगले दिन 11 जनवरी को दम तोड़ा था।
यह हादसा 10 जनवरी को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर के पास हुआ था। हादसे मे मृत दंपती मानगो के विश्वकर्मा कॉलोनी के रहने वाले थे। मृतक के परिजन सीताराम विश्वकर्मा के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

