Home » Jamshedpur : गोविंदपुर में रेल ट्रैक पर मिली युवक की लाश, आत्महत्या या हादसा, जांच कर रही पुलिस

Jamshedpur : गोविंदपुर में रेल ट्रैक पर मिली युवक की लाश, आत्महत्या या हादसा, जांच कर रही पुलिस

by Mujtaba Haider Rizvi
Railway track death, Govindpur,
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह रेल ट्रैक से एक युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान परसुडीह स्थित दयाल बस्ती के रहने वाले सागर केवर्तो के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस और रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक शव की हालत को देखते हुए आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि यह भी संभव है कि युवक ट्रेन की चपेट में आ गया हो और यह दुर्घटना हो। मृतक के परिजन फिलहाल घटना से संबंधित कोई टिप्पणी करने से इंकार कर रहे हैं।
पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मामला आत्महत्या है या हादसा।

Read Also: Red Fort Blast : लाल किला ब्लास्ट : फरीदाबाद से 11 घंटे की रहस्यमयी यात्रा, सीसीटीवी फुटेज से कार की हर मूवमेंट परत-दर-परत उजागर

Related Articles