Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह रेल ट्रैक से एक युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान परसुडीह स्थित दयाल बस्ती के रहने वाले सागर केवर्तो के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस और रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक शव की हालत को देखते हुए आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि यह भी संभव है कि युवक ट्रेन की चपेट में आ गया हो और यह दुर्घटना हो। मृतक के परिजन फिलहाल घटना से संबंधित कोई टिप्पणी करने से इंकार कर रहे हैं।
पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि मामला आत्महत्या है या हादसा।

