Jamshedpur News : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को कुल 1 करोड़ 21 लाख 57 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 13 विकास योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम सोनारी स्थित निर्मलनगर ‘ए’ में आयोजित किया गया। इन सभी योजनाओं का कार्यान्वयन नगर विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर विधायक सरयू राय ने विधायक निधि से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए योजना में कमीशनखोरी का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि योजना को धरातल पर उतारने में डीडीसी दफ्तर और जेएनएसी के अधिकारियों की भूमिका है। उन्होंने कहा कि योजनाओं में पहले पांच फीसद कमीशनखोरी होती थी। अब यह कमीशनखोरी 35 से 40 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। उनका कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर अगर कट मनी होगी तो योजना की गुणवत्ता प्रभावित होगी ही। ऐसे में या तो खराब गुणवत्ता का काम होगा या फिर 100 करोड़ का काम 250 करोड़ रुपये में होगा। दोनों तरह से जनता का ही नुकसान है। सरयू राय ने कहा कि कमीशनखोरी को कोई साबित नहीं कर सकता। क्लर्क से लेकर अधिकारियों तक पैसा पहुंचता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों ने जिले के अधिकारियों का पावर रांची में केंद्रीकृत कर दिया है।
विधायक ने बताया कि उनकी भूमिका योजना के अनुशंसा तक ही सीमित है। इसके बाद डीडीसी कार्यालय से इसे स्वीकृत किया जाता है। स्वीकृति के बाद जेएनएसी को भेज कर इसका प्राक्कलन तैयार किया जाता है। प्राक्कलन तैयार होने के बाद टेंडर होता है।
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
शिलान्यास की गई प्रमुख योजनाओं में कदमा के गोपाल पथ स्थित डीवीसी बिजली सब स्टेशन के पास सड़क और नाली निर्माण (लागत 11.78 लाख), उलियान टैंक रोड के निकट गोकुल रेसिडेंसी के पास गली में पेवर्स ब्लॉक और नाली निर्माण (लागत 14.10 लाख), अंबेडकर पार्क के पास हनुमान मंदिर से पार्वती पथ तक सड़क और नाली (20.03 लाख) का कार्य शामिल है।
इसके अलावा, शास्त्रीनगर ब्लॉक 4 में मेन नाली तक दो हिस्सों में नाली निर्माण (5.87 लाख), सोनारी खूंटाडीह में घर संख्या 105ए से 107 के सामने पेवर्स ब्लॉक (5.91 लाख), दोमुहानी टुसू मेला मैदान में आरसीसी छत युक्त स्टेज निर्माण (24.92 लाख), कदमा के अनिलसूर पथ और नालंदा पथ में नाली निर्माण (5.66 लाख) जैसे कार्यों को भी मंजूरी दी गई है।
साथ ही निर्मल नगर में नरेडी फैक्ट्री से काली मंदिर तक नाली ढक्कन और सड़क निर्माण (5.71 लाख), रामजनम नगर में स्लैब और पेवर्स ब्लॉक का कार्य (5.47 लाख और 5.52 लाख), सोनारी परदेशी पाड़ा में पेवर्स ब्लॉक (5.04 लाख), क्रिश्चन बस्ती में घर संख्या 1464 से 1469 और 148बी तक पेवर्स ब्लॉक (5.88 लाख), बच्चा सिंह बस्ती में मेरिन ड्राइव रोड से राजेन्द्र पाण्डेय के घर तक सड़क निर्माण (5.61 लाख) कार्य भी इसमें शामिल हैं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अभियंताओं की उपस्थिति रही। इनमें प्रमुख रूप से आशुतोष राय, जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता संजय सिंह, सचिन झा, देवेश कुमार, राशिद, प्रकाश भगत, राकेश सिंह, अतुल सिंह, प्रशांत पोद्दार, रवि ठाकुर, चुन्नू भूमिज, बाबू सिंह, सुरंजन राय, अमृता मिश्रा, विनोद सिंह, रंजीत प्रसाद, उत्तम कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बलराम धीवर, उषा यादव और अजय सिंह उपस्थित रहे।