Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत खूंटाडीह में कलिंगा दुर्गा पूजा पंडाल में नवमी की देर रात जम कर बवाल हुआ। उपद्रवियों ने नशे की हालत में खूब उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने पत्थरबाजी कर दी , जिससे कई कारों के शीशे चकनाचूर हो गए। स्थानीय लोगों का इल्ज़ाम है कि इस वारदात में खूंटाडीह के रहने वाले सूरज गोराई और सुमित उर्फ कल्लू समेत उनके कई साथी शामिल थे।
कहा जा रहा है कि ये युवक अक्सर नशे में असामाजिक कार्य को अंजाम देते रहते हैं और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।