जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 13 वर्षीय छात्रा ने अचानक डोबो पुल से स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी। खुशकिस्मती से मौके पर मौजूद मछुआरों ने फौरन नदी में कूदकर छात्रा को बचा लिया। छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया। मछुआरों की सूझबूझ और बहादुरी से बच्ची की जान बच पाई।
बताते हैं कि छठ पूजा की छुट्टियों के बाद छात्रा अपनी मां के साथ हॉस्टल लौट रही थी। रास्ते में उसकी मां ने किसी काम के लिए थोड़ी देर रुकने को कहा। तभी बच्ची अचानक पुल की तरफ बढ़ी और बिना कुछ कहे नदी में कूद गई। इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
नदी के किनारे जाल डाल रहे मछुआरों ने बिना समय गंवाए पानी में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में छात्रा को बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे जरूरी प्रक्रिया पूरी कर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि छात्रा तनाव में थी और हॉस्टल वापस जाने को तैयार नहीं थी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर बच्ची हॉस्टल क्यों नहीं जाना चाहती थी और उसके तनाव की वजह क्या है। हॉस्टल प्रबंधन और बच्ची से संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Read Also: RANCHI NEWS: रांची के बुंडू में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, कई घायल


