Home » JAMSHEDPUR : पार्किंग में चल रहे दुकानों पर जेएनएसी ने किया कार्रवाई

JAMSHEDPUR : पार्किंग में चल रहे दुकानों पर जेएनएसी ने किया कार्रवाई

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेएनएसी बड़े बड़े आपर्टमेंटों व इमारतों में बनाई गई पार्किंग क्षेत्र में अवैध तरीके सी चलाई जा रही दुकानों व व्यवसायिक गतिविधियों पर लागातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में मंगलवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) द्वारा साकची स्थित पार्किंग में चलाए जा रहे कई दुकानों पर कार्रवाई कि गई। इस दौरान प्रशासन को दुकानदारों द्वारा कहीं कहीं विरोध का भी सामना करना पड़ा। हाईकोर्ट के सख्त होने के बाद जेएनएसी कार्रवाई जारी है। इससे पहले कोर्ट ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से यह सवाल पूछ था कि बड़ी-बड़ी इमारतें व आपर्टमेंट बन गई है,उसका पार्किंग कहां है? अबतक इस सबंध में अवैध रूप से पार्किंग में चल रहे दुकान पर समिति द्वारा करवाई कर दो दर्जन से ज्यादा होटल और मॉल के दुकान को हटा दिया गया । उन दुकान को हटाया गया जो पार्किंग में दुकान चल रहा था। इससे पहले पीड़ितों ने कोर्ट में पीआईएल डाला गया था। जिसमें जमशेदपुर में लगातार बड़े-बड़े व्यवसायिक भवन व अपार्टमेंट बनाए जा रहे है। जिसके पार्किंग में दुकान चलाया जा रहा था। पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण लोग अपनी वाहनों को सड़क पर लगाने पर विवश थे| जिसके फलस्वरूप शहर में कई जगह पर जाम की समस्या और सड़क हादसे लागातार हो रही थी| जेएनएसी के इस कार्रवाई के दौरान साकची स्थित होटल स्मिता के मालिक ने प्रशासन पर लाखों रुपए लेने का आरोप लगाया है| साथ कहा है कि पार्किंग के नाम पर प्रशासन द्वारा राशि ली गई है| बावजूद इसके कार्रवाई की जा रही है| कार्रवाई के दौरान जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के साथ होटल संचालक और दुकानदारों ने धक्का-मुक्की भी की| हालांकि फोर्स के आने के बाद मामला शांत हुआ । इस कार्रवाई के दौरान समिति ने होटल संचालक, और दुकानदारों को 10 दिन का समय दिया है| पार्किंग खाली नहीं हुआ तो एफ आई आर के साथ कार्रवाई करने की बात कहीं है।

कोट :
जेएनएसी क्षेत्र अंतर्गत सभी अपार्टमेंट व व्यवसायिक इमारतों के संचालकों को पार्किंग में चलाए जा रहे दुकानों व व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया गया है| निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी|

Related Articles