Jamshedpur : पुलिस ने जुगसलाई में मिल्लत नगर में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। एक आर्म्स पेडलर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक आर्म्स पेडलर भी है। यह जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।

उसका नाम अरमान उर्फ राज है। उसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। अरमान उर्फ राज जुगसलाई के हबीब नगर महतो पाड़ा रोड का रहने वाला है। पुलिस ने गुरुवार को अरमान के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज कर लिया है। जुगसलाई पुलिस को सूचना मिली थी की पार्वती घाट रोड पर रेलवे ब्रिज के नीचे एक युवक अवैध हथियार की बिक्री कर रहा है।
सूचना मिलते ही जुगसलाई थाने में तैनात दरोगा गौतम कुमार ने अपने साथ पुलिस फोर्स लेकर मौके पर छापेमारी कर दी। छापेमारी होते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे। पुलिस ने एक युवक को दौड़ा कर पकड़ा। उसने अपना नाम अरमान बताया। उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुआ है। इस पर पीतल का स्टार लगा हुआ है।
इस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है और बैरल पर ओन्ली फॉर सप्लाई लिखा हुआ है। पुलिस का कहना है कि अरमान कई महीने से पिस्तौल की बिक्री में लगा हुआ था। ऐसा उसने बताया है पुलिस अरमान से पूछताछ कर रही है कि वह पिस्टल कहां से लाता है। गासरतलब है कि जमशेदपुर पुलिस इसके पहले भी कई आर्म्स पेडलर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
Read Also- Jamshedpur News : कदमा में घर से लाखों रुपए का आभूषण लेकर नौकरानी फरार, पुलिस कर रही तलाश