Home » Jamshedpur Knife Attack: साकची में भालूबासा के दो युवकों पर चापड़ से जानलेवा हमला, लहूलुहान हालत में टीएमएच में भर्ती

Jamshedpur Knife Attack: साकची में भालूबासा के दो युवकों पर चापड़ से जानलेवा हमला, लहूलुहान हालत में टीएमएच में भर्ती

युवकों के बीच झगड़ा बढ़ गया। पहले दोनों के बीच गाली-गलौज हुई और इसके बाद एक युवक ने चापड़ निकाल लिया। इस हमले में आयुष और साहिल गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद लहूलुहान होकर गिर गए।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur sakchi knife attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची में भालूबासा के दो युवकों पर चापड़ से हमला कर दिया गया है। घटना मंगलवार की है। दोनों युवक इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। यहां इन दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

जिन युवकों पर चापड़ से हमला हुआ है उनका नाम साहिल शर्मा और आयुष शर्मा हैं। भालूबासा के रहने वाले दोनों युवक किसी काम से साकची गए थे। वहां इन पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जिन युवकों ने इन दोनों युवकों पर चापड़ चलाया है उनसे इनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ।

झगड़े के बाद एक ने निकाल लिया चापड़

युवकों के बीच झगड़ा बढ़ गया। पहले दोनों के बीच गाली-गलौज हुई और इसके बाद एक युवक ने चापड़ निकाल लिया। इस हमले में आयुष और साहिल गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद लहूलुहान होकर गिर गए। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। साकची पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास और उधर जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Read also Jamshedpur Murder: जमशेदपुर में युवक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या, जादू-टोना में बली की आशंका, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment