Home » Jamshedpur Lightning Death : जमशेदपुर के कोवाली में वज्रपात से छात्र की मौत

Jamshedpur Lightning Death : जमशेदपुर के कोवाली में वज्रपात से छात्र की मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना क्षेत्र के चाकड़ी गांव में शनिवार की रात प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला। आकाशीय बिजली गिरने से 14 वर्षीय मासूम कुणाल सरदार की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

सोते समय काल का ग्रास बना किशोर

बताया जाता है कि कुणाल सरदार शनिवार रात खाना खाने के बाद अपने घर के अंदर गहरी नींद में सोया हुआ था। देर रात अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान, आसमान से गिरी तेज आकाशीय बिजली सीधे कुणाल के घर पर आ गिरी। बिजली की तीव्रता इतनी भयावह थी कि घर के अंदर सो रहा कुणाल बुरी तरह से झुलस गया।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

घटना के बाद कुणाल के परिजन तुरंत उसे लेकर हाता स्थित तारा सेवा सदन अस्पताल की ओर दौड़े। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद, जमशेदपुर सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

परिवार में पसरा मातम

कुणाल अपने माता-पिता का लाडला था और एक भाई और एक बहन के साथ तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी असामयिक मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। गांव के लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और कुणाल के परिवार को ढांढस बंधाने के लिए उनके घर पर पहुंच रहे हैं।

Related Articles