जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर शहर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बाजार में एक शराब की दुकान में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की घटना से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई, लेकिन समय रहते दमकल विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया।
लाखों का सामान जलकर राख
वाइन शॉप के कर्मचारी अरविंद कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 7.30 बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। इसके बाद वह तत्काल दुकान पहुंचे और सिदगोड़ा थाना व अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और झारखंड सरकार की दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान दुकान में रखी लगभग 70 हजार रुपये की नगदी और लाखों की शराब की बोतलें जलकर राख हो गईं।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन सामान के जलने से दुकान मालिक को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।