Jamshedpur (Jharkhand) : परसुडीह थाना क्षेत्र में रविवार को देर शाम एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था, जहां बाइक सवार अनूप कुमार मंडल से स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूटपाट की थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अनूप कुमार मंडल से बदमाशों ने ₹1200 नकद, मोटरसाइकिल की चाबी और उनका पर्स लूट लिया। पर्स में उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू की। जांच में दो संदिग्धों की पहचान हुई, जिनकी गिरफ्तारी बाद में बागबेड़ा क्षेत्र से की गई है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम रोहित मछुआ उर्फ रोहित नायक और भारत सिंह हैं।
पुलिस ने बताया कि रोहित मछुआ पर पहले से बागबेड़ा थाना में दो केस और सीतारामडेरा थाना में एक केस दर्ज है। वहीं, भारत सिंह पर आदित्यपुर थाना में पूर्व से एक आपराधिक मामला दर्ज है।दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त स्कूटी और लूट का कुछ सामान बरामद कर लिया गया है। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।
Read also – Jamshedpur Murder: बागबेड़ा में युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका