Home » Jamshedpur Rain : मानगो में जलजमाव से हाहाकार : आप्टिमस अपार्टमेंट डूबा, बाहर नहीं निकल पा रहे लोग, नालों की सफाई न होने से उभरा आक्रोश

Jamshedpur Rain : मानगो में जलजमाव से हाहाकार : आप्टिमस अपार्टमेंट डूबा, बाहर नहीं निकल पा रहे लोग, नालों की सफाई न होने से उभरा आक्रोश

क्षेत्र के लोग कर रहे फोन, नहीं उठा रहे नगर निगम के अधिकारी, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया समस्या हल करने का निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : शहर में हो रही लगातार बारिश ने मानगो के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित ऑप्टिमस टावर समेत कई अपार्टमेंट में जलजमाव की स्थिति बन गई है। आप्टिमस अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भर गया है, जिससे वहां खड़े सारे वाहन डूब चुके हैं। लोगों में डर है कि अगर पानी बिजली के बोर्ड तक पहुंचा तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ऑप्टिमस टावर में रहने वाले इफ्तेखार अली ने बताया कि इस मामले की सूचना कई बार मानगो नगर निगम को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नगर निगम के एक सिटी मैनेजर निर्मल ने तो यह तक कह दिया कि “कल रात से सैकड़ों लोग फोन कर रहे हैं, किस-किस की समस्या सुलझाएं?”इसी इलाके में दुकान चलाने वाले वसीम अहमद का कहना है कि जब से यह नाला बना है, तब से इसकी नियमित सफाई नहीं हुई है। इस वर्ष तो पूरी तरह सफाई नहीं कराई गई। बीते साल रोड नंबर 10 और 11 के पास जेसीबी मशीनें लगाकर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सफाई की गई थी, लेकिन पूरा नाला साफ नहीं कराया गया।

नतीजा ये हुआ कि नाले में गाद जम चुकी है, जिससे पानी का बहाव रुक गया है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब कोई प्रभावशाली व्यक्ति फोन करता है, तभी नगर निगम सक्रिय होता है और सफाई करवाई जाती है। आम लोगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं देता।गौरतलब है कि हर वर्ष नाले की सफाई के लिए नगर विकास विभाग से लाखों रुपये का बजट आता है। लोग होल्डिंग टैक्स भी नियमित रूप से जमा करते हैं, फिर भी सफाई कार्य अधूरा ही रहता है। इससे लोगों में मानगो नगर निगम के प्रति जबरदस्त नाराजगी है। इलाके के लोगों ने मामले की जानकारी पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता को दी। इसके बाद नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने हालात की जानकारी ली। लेकिन, अब तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

Related Articles