Home » Jamshedpur Matric and Intermediate Exam Centers : जमशेदपुर में मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए तय किये कये सेंटर, 47 हजार 636 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Jamshedpur Matric and Intermediate Exam Centers : जमशेदपुर में मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए तय किये कये सेंटर, 47 हजार 636 परीक्षार्थी होंगे शामिल

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जिले में आगामी वर्ष 2025 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान, वाणिज्य) परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में परीक्षा की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई, जिसमें मैट्रिक और इंटर परीक्षा के आयोजन के लिए चिन्हित केन्द्रों की संख्या और छात्र-छात्राओं की भागीदारी पर फोकस किया गया।

इस वर्ष होंगे 47,636 परीक्षार्थी शामिल

बैठक में यह जानकारी दी गई कि वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में जिले के कुल 25,380 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट (कला संकाय में 13,595, विज्ञान में 4,697 और वाणिज्य में 3,964) के लिए कुल 22,256 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

धालभूम और घाटशिला में 68 परीक्षा केन्द्र निर्धारित

मैट्रिक परीक्षा के लिए घाटशिला अनुमंडल में 26 और धालभूम अनुमंडल में 45 परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए घाटशिला अनुमंडल में 12 और धालभूम अनुमंडल में 23 परीक्षा केन्द्र होंगे। इसके अलावा, मदरसा परीक्षा केन्द्र के लिए सेन्ट्रल करीमिया उच्च विद्यालय, साकची को प्रस्तावित किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी निगरानी


उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि परीक्षा के सुगम संचालन के लिए दोनों अनुमंडल मुख्यालयों में वज्रगृह सह नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों के निकट राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रश्न पत्र सुरक्षित रखे जाएंगे। साथ ही, विधि-व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्येक केन्द्र पर एक स्टैटिक दण्डाधिकारी और महिला एवं पुरुष आरक्षियों की तैनाती की जाएगी।

उड़नदस्ता की तैनाती


प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर उड़नदस्ता और जोनल दण्डाधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ परीक्षा समाप्ति के बाद सील बंद पैकेट को वज्रगृह तक सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

ये थे उपस्थित

इस बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सांसद और विधायकों के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और विभिन्न शिक्षा संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles