Home » Jamshedpur MGM Hospital : एमजीएम अस्पताल के पुराने परिसर में एक्सरे विभाग पूरी तरह बंद, नये परिसर में अत्याधुनिक सुविधा के साथ सेवा शुरू

Jamshedpur MGM Hospital : एमजीएम अस्पताल के पुराने परिसर में एक्सरे विभाग पूरी तरह बंद, नये परिसर में अत्याधुनिक सुविधा के साथ सेवा शुरू

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल के साकची स्थित पुराने परिसर में एक्सरे विभाग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब यह सेवा डिमना स्थित नये एमजीएम अस्पताल परिसर में आधुनिक एक्सरे मशीनों और बेहतर तकनीकी स्टाफ के साथ शुरू कर दी गई है।

अब एक्सरे के लिए नहीं जाना पड़ेगा साकची

अब तक की व्यवस्था में मरीजों को ओपीडी डिमना में और एक्सरे साकची में कराना पड़ता था। इससे न केवल समय की बर्बादी होती थी, बल्कि मरीजों को भी भारी असुविधा होती थी। लेकिन अब एक ही परिसर में ओपीडी, जांच और रिपोर्टिंग की सुविधा मिलने से मरीजों और डॉक्टरों को राहत मिलेगी।

एकीकृत स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ा कदम

एमजीएम अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, यह स्थानांतरण मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बदलाव चरणबद्ध तरीके से हो रहा है। आने वाले हफ्तों में अन्य विभागों को भी नये परिसर में स्थानांतरित किया जायेगा।

मरीजों और डॉक्टरों ने जताई खुशी

सर्जरी विभाग के एक चिकित्सक ने कहा, “पहले मरीजों को साकची और डिमना के बीच कई बार आना-जाना पड़ता था, जिससे इलाज में देरी होती थी। अब सभी सेवाएं एक ही परिसर में मिलने से इलाज और भी सुविधाजनक होगा।” एक बुजुर्ग मरीज ने खुशी जताते हुए कहा, “पहले एक्सरे के लिए साकची जाना पड़ता था, अब यहीं सब हो जाएगा। यह बहुत अच्छा निर्णय है।”

जल्द ही सभी विभाग होंगे नये परिसर में स्थानांतरित

नया एमजीएम अस्पताल परिसर अब केवल ढांचा नहीं, बल्कि एक **एकीकृत आधुनिक चिकित्सा सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन की योजना है कि आने वाले समय में ओपीडी, इनडोर, लैबोरेट्री, और आपातकालीन सेवाएं सभी एक ही स्थान पर उपलब्ध हों।

Read also Jamshedpur Roads : जमशेदपुर में मुआवजा भुगतान नहीं होने से 18 सड़कें अटकीं, अब मिशन मोड में लगेगा कैंप

Related Articles