Jamshedpur : सीएच एरिया में माक ड्रिल की तैयारी सुबह से ही शुरू कर दी गई है। इलाके के उस क्षेत्र को चिन्हित कर लिया गया है, जहां माक ड्रिल के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यहां माक ड्रिल की तैयारी की जा रही है। सीएच एरिया में ठीक 4:00 बजे हवाई हमले का सायरन बजाया जाएगा। 4:02 बजे कमांडिंग ऑफिसर को कॉल की जाएगी। 4:05 बजे कमांडिंग ऑफिसर और अन्य एजेंसीज के अधिकारी कंट्रोल रूम पहुंचेंगे। 4:20 बजे कम्युनिकेशन ड्रिल होगी। इस दौरान देखा जाएगा कि अगर हवाई हमला होता है तो किस तरह अधिकारियों और उसके बीच कम्युनिकेशन किया जाए।
5:00 बजे महारानी मेंशन पर होगी एयर स्ट्राइक

5:00 बजे महारानी मेंशन पर एयर स्ट्राइक होगी। 5:05 बजे सभी लोग उस बिल्डिंग पर पहुंचेंगे जहां एयर स्ट्राइक हुई है। एयर स्ट्राइक के लिए महारानी मेंशन का चुनाव किया गया है। 5:05 बजे से 5:20 तक सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। 5:20 बजे से 5:50 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन होगा। घायलों का प्राथमिक उपचार होगा और लोगों को बिल्डिंग से निकाला जाएगा। 5:50 बजे से 6:00 बजे तक घायलों को निर्मल भवन ले जाया जाएगा। वहां से टीएमएच ले जाया जाएगा।

7:00 बजे पीस सायरन बजेगा। इसका मतलब होगा कि माक ड्रिल खत्म हो गई है। 7:01 बजे सर्किट हाउस एरिया की बिजली चालू कर दी जाएगी। 7:02 बजे कमांडिंग ऑफिसर को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी और 7:05 पर कमांडिंग ऑफिसर ब्रीफ करेंगे।
शहर की कंपनियों और स्कूलों में हुई एयर स्ट्राइक माक ड्रिल

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन शहर की विभिन्न कंपनियों और स्कूलों में माक ड्रिल कर रहा है। माक ड्रिल के दौरान लोगों को जानकारी दी जा रही है कि अगर हवाई हमला हुआ तो उसे किस तरह अपना बचाव करना है। टाटानगर रेलवे स्टेशन के अलावा सोनारी एयरपोर्ट और शहर के विभिन्न स्कूलों में माक ड्रिल कराई जा रही है। बुधवार की सुबह 11:00 बजे केरला समाजम स्कूल में माक ड्रिल हुई। रेल सिविल डिफेंस की टीम भी विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर माक ड्रिल कर लोगों को बता रही है कि किस तरह हवाई हमले से बचाव करना है। जोजोबेड़ा पावर प्लांट और टाटा पावर प्लांट में भी माक ड्रिल कराई गई है। इसके अलावा, शहर की विभिन्न कंपनियों में माक ड्रिल चल रही है।
Read also – Jamshedpur MGM Hospital : कभी भी ढह सकती है इमारत, जानें 50 साल से क्यों नहीं हुआ जीर्णोद्धार