जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के भाई मुन्ना लाल ने आरोप लगाया है कि उसके भाई सूरज लाल की हत्या बस्ती के ही अजय पूर्ति और मंगरा टोप्पो ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों ने सूरज को घर से बुलाकर ले गए, शराब पिलाई और नदी किनारे ले जाकर बेलचा से हमला कर दिया।
पहले की बेरहमी से पिटाई
मुन्ना लाल ने बताया कि सूरज को नदी में ले जाकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी एक आंख बाहर आ गई और दांत व हाथ टूट गए। इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया गया।
दो युवकों से हो रही पूछताछ
पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।