Home » Jamshedpur News: बिरसानगर में घरेलू विवाद ने लिया हिंसक मोड़, महिला ने पति पर पत्थर से किया हमला

Jamshedpur News: बिरसानगर में घरेलू विवाद ने लिया हिंसक मोड़, महिला ने पति पर पत्थर से किया हमला

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित जोन संख्या 5 में गुरुवार देर शाम एक दंपती के बीच घरेलू विवाद उस समय हिंसक हो गया, जब पत्नी ने अपने ही पति पर झाड़ू और पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में पति सुबिदत बेहरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना को लेकर घायल सुबिदत बेहरा ने बताया कि उसकी पत्नी का व्यवहार एक पूर्व किरायेदार के साथ अत्यधिक घनिष्ठ था, जिसे लेकर पहले भी कई बार दोनों के बीच विवाद हुआ था। बार-बार समझाने के बावजूद जब स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया तो उसने मजबूरी में उस किरायेदार को मकान खाली करने को कह दिया।

Jamshedpur News: किराएदार के चक्कर में हुआ झगड़ा

इसके बावजूद पत्नी की उस व्यक्ति से बातचीत और मेलजोल बना रहा।सुबिदत ने बताया कि गुरुवार की शाम उसने अपनी पत्नी को फिर उसी पूर्व किरायेदार से मिलते हुए देख लिया। जब उसने इसका विरोध किया, तो पत्नी अचानक उग्र हो गई और पास में रखे पत्थर और झाड़ू से उस पर हमला कर दिया। हमले में सुबिदत के सिर में गंभीर चोट आई।घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया।

सुबिदत ने यह भी बताया कि उसकी पहली शादी से दो बच्चे हैं और वर्ष 2007 में उसने दूसरी शादी की थी।इस पूरे मामले को लेकर बिरसानगर थाना पुलिस का कहना है कि यह एक पारिवारिक विवाद है। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

Read also – Jamshedpur Muharram : सातवीं को निकला अलम व ताबूत का जुलूस, नौहाखानी कर गम में डूबे अकीदतमंद

Related Articles