Home » Jamshedpur News : बोड़ाम में अज्ञात वाहन की टक्कर से पल्सर सवार युवक की मौत, नहीं हो सकी मृतक की पहचान

Jamshedpur News : बोड़ाम में अज्ञात वाहन की टक्कर से पल्सर सवार युवक की मौत, नहीं हो सकी मृतक की पहचान

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा गांव के नजदीक शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पल्सर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर हुआ। यहां किसी अज्ञात भारी वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार युवक ने हेलमेट पहन रखा था, इसके बाद भी सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक समेत युवक सड़क किनारे स्थित नाले में जा गिरा और आसपास खून फैल गया।

शनिवार की सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे क्षतिग्रस्त बाइक और युवक का शव देखा। इसके बाद बोड़ाम थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार के निर्देश पर हलुदबनी ओपी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर JH 05 BB-2198 है। कागजात के आधार पर बाइक मालिक का नाम संजय कुमार महतो बताया गया है, जिनका पता बालीगुमा, एमजीएम मानगो थाना क्षेत्र है। हालांकि, मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि हेलमेट पहनने के बावजूद सिर में गंभीर चोट और मौके पर ही मौत होना इस ओर संकेत करता है कि बाइक को किसी भारी

Read Also- Jamshedpur News : JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य जमशेदपुर में बोले-जीतेगा झारखंड ही, जानें किस संदर्भ में कह दी यह बड़ी बात

Related Articles

Leave a Comment