Home » Jamshedpur News : अभी भी फरार है चाकुलिया लूट कांड का मास्टर माइंड, जाने कहां पुलिस कर रही छापेमारी

Jamshedpur News : अभी भी फरार है चाकुलिया लूट कांड का मास्टर माइंड, जाने कहां पुलिस कर रही छापेमारी

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News : चाकुलिया लूट कांड के आरोपियों को प्रेस के सामने किया गया पेश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : चाकुलिया थाना क्षेत्र के मिस्त्री पाड़ा में स्वर्णकार अरुण कुमार नंदी से हुई तकरीबन डेढ़ से दो करोड़ रुपये कीमत के गहने की लूट का मास्टर माइंड अब भी फरार है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस को आशंका है कि यह शातिर अपराधी पश्चिम बंगाल में ही कहीं छिपा हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार दो अपराधियों को बुधवार को जेल भेज दिया है।

सोमवार को 30 जून की रात चाकुलिया के पुराना बाजार निवासी अरुण कुमार नंदी के घर पर अज्ञात अपराधियों ने हथियार और चाकू का भय दिखाकर लगभग 1.34 किलो सोने के आभूषण एवं ₹1,50,000 नकद लूट लिए थे। इस मामले में
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना की पुलिस की सहायता से तीन संदिग्धों को मोटरसाइकिल पर भागते हुए देखा गया। पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन दो आरोपियों को धर दबोचा गया। इसके बाद पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र के बड़गांव के रहने वाले रफीक और बागबेड़ा के ट्रैफिक कॉलोनी के रहने वाले निरंजन गौड़ को गिरफ्तार कर लिया था। यह दोनों गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के जामबनी पुलिस ने की थी। दोनों को गिरफ्तार कर चाकुलिया पुलिस को सौंप दिया गया। चाकुलिया पुलिस ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Jamshedpur News : शातिर अपराधी हैं लुटेरे


इस घटना के तीनों आरोपी शातिर लुटेरे हैं। प्रेस कांफ्रेंस में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि तीनों के ऊपर कई केस हैं। गिरफ्तार आरोपी रफीक के ऊपर 17 केस हैं। रफीक जमशेदपुर से सटे तामुलिया में किराए के मकान में रहता है। निरंजन पर सात केस हैं। तीसरा फरार आरोपी भी शातिर है। उस पर कई केस हैं। पुलिस ने बताया कि इन तीनों ने चाकुलिया जाकर घटना को कैसे अंजाम दिया इसकी जांच चल रही है। जरूर इसके पीछे कोई स्थानीय लिंक है। चाकुलिया के किस अपराधी ने इन शातिर लुटेरों को जानकारी उपलब्ध कराई उसका भी पता लगाया जा रहा है।शा

यह सामान हुआ बरामद

कुल 1.340.720 किलोग्राम सोने जैसे आभूषण
₹1,50,000 नकद राशि
एक देशी पिस्टल (कट्टा)
एक जिंदा गोली (कारतूस)
एक चाकू (फोल्डेबल स्टील स्ट्रिंग)
एक माइक्रोमैक्स मोबाइल फोन
एक सुपर स्प्लेंडर बाइक (JH05DN 8350)

Jamshedpur News : बरामद जेवरात का विवरण

बांह में पहनने वाला तख्ती 07 पीस कुल वजन 11.060 gmब 2. लेडिज अंगुठी 119 पीस, कुल वजन 221.280 gm 3. इयरिंग 14 जोड़ी, कुल वजन 30.030 gm 4. लेडिज अंगुठी राजन टैग के साथ 23 पीस, कुल वजन 43.440 gm 5. मंगलसूत्र बिना चैन की (a) प्रत्येक में वजन का टैग लगा हुआ 50 पीस कुल वजन 180.770 gm. (b) बिना वजन का टैग लगा हुआ 39 पीस, वनज – 63.490 gm, 6. मंगलसूत्र चैन के साथ प्रत्येक में वजन का टैग लगा हुआ 16 पीस. कुल वजन 140.640 gm. 7. लॉकेट बिना चैन का (a) 09 पीस प्रत्येक में बजन का टैग लगा हुआ, कुल वनज 12.520 gm. (b) 123 पीस बिना वजन का टैग लगा हुआ, कुल वजन-139.870 gm. 8. चौन 28 पीस कुल बनज 174.000 gm. 9. लेडिज चैन लॉकेट के साथ 08 पीस, कुल बनज 79,380 gm, 10. नेकलेस 08 पीस कुल वनज 59.660 gm, 11. लेडिज टर्किस अँगूठी 05 पीस, कुल बजन 20.230 gm, 12. बेबी कान का रिंग 03 जोड़ा, कुल वनज 5.40 gm, 13. मांग टिका 01 पीस, वजन 2.420 gm. 14. झुमका 01 जोड़ा, वजन 4.520 gm, 15. जेन्ट्स अँगूठी 54 पीस, कुल यनज 118.770 gm, 16. बेबी अंगुठी 55 पीस, कुल वजन 33.260 gm उपरोक्त सभी आभुषण सोने जैसा एवं 17. स्टील का फोल्डेबल स्त्रींग चाकु एक, 18. माईक्रोमेक्स कम्पनी का कि-पैड मोबाईल, 19. एक Super Splendor बाईक,8350, उपरोक्त सभी आभूषणों का कुल वजन 1340.720 gm, एक हरा-काला रंग का चेकदार थैला में भरा हुआ एवं कांड में प्रयुक्त चाकु और मोबाईल अभि० निरंजन गौड़ के पास से बरामद हुआ है तथा अभियुक्त मो० रफीक की निशानदेही पर छापामारी किया गया तो काण्ड में उपयोग किया गया एक देशी पिस्टल तथा एक कारतूस को बरामद कर विधिवत जप्ती सूची बनाकर जब्त किया गया है।

Read also Jharkhand News : झारखंड हाईकोर्ट का निर्देश, आउटसोर्स कर्मियों को भी मिलेगा नियमित कर्मियों के समान वेतन

Related Articles