Home » Jamshedpur News : शीत लहर के चलते बढ़ाई गई छुट्टियां, पूर्वी सिंहभूम में अब 9 और 10 जनवरी को भी स्थगित रहेंगी कक्षाएं

Jamshedpur News : शीत लहर के चलते बढ़ाई गई छुट्टियां, पूर्वी सिंहभूम में अब 9 और 10 जनवरी को भी स्थगित रहेंगी कक्षाएं

Jamshedpur News : भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक जिले में शीत लहर और ठंड रहने की आशंका है।

by Mujtaba Haider Rizvi
school closed
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में जारी शीत लहर के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब नौ और 10 जनवरी को भी कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। अब इस संबंध में गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में संचालित सभी सरकारी, अल्पसंख्यक और निजी विद्यालयों में नर्सरी से इंटर तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का काम स्थगित कर दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक जिले में शीत लहर और ठंड रहने की आशंका है। तापमान काफी न्यूनतम रहेगा। इसी को लेकर छुट्टियां बढ़ाई गई हैं।

इस दौरान, विद्यालय खुलेंगे और शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। शिक्षक और अन्य कर्मचारी ई विद्या वाहिनी प्रणाली के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और गैर शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर शीत लहर के चलते 5 और 6 जनवरी को स्कूल बंद कर दिया था। इसके बाद फिर यह छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं। 7 और 8 जनवरी को भी छुट्टियां बढ़ा दी गई थीं।

Read Also : Jamshedpur News: परसुडीह में कपड़ा दुकान से नकदी ले उड़े चोर, सीसीटीवी से छेड़छाड़ भी की

Related Articles

Leave a Comment