Home » Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही धलभूमगढ़ थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

by Mujtaba Haider Rizvi
dhalbhumgarh dead body found (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के धलभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कूकड़ाखुपी गांव में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय के पास एक बरगद के पेड़ से 48 वर्षीय कार्तिक महतो का शव झूलता मिला. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

धलभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जुगीशोल पंचायत स्थित कूकड़ाखुपी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय से सटे बरगद के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव फंदे से झूलते देखा.

सूचना मिलते ही धलभूमगढ़ थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक के दोनों घुटने जमीन से सटे हुए थे, जिससे आत्महत्या के साथ-साथ अन्य संभावनाओं पर भी जांच की जा रही है.

मृतक के बेटे मनोज महतो ने पुलिस को दिए लिखित बयान में बताया कि उनके पिता की मानसिक रूप से कुछ समय से ठीक नहीं थी और वे अक्सर असामान्य व्यवहार करते थे. पुलिस फिलहाल मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के साथ-साथ अन्य सभी पहलुओं पर भी जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में सबसे बड़ी मछली पकड़ने वाले को 51 हजार का इनाम , जयंती सरोवर में फिशिंग कंपटीशन

Related Articles

Leave a Comment