Home » Jamshedpur News : लोक अभियोजक को DC ने दी उच्च न्यायालय में अपील की अनुमति, हुई विधि समीक्षा बैठक

Jamshedpur News : लोक अभियोजक को DC ने दी उच्च न्यायालय में अपील की अनुमति, हुई विधि समीक्षा बैठक

लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में एक अहम विधि समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, सिविल कोर्ट तथा अन्य न्यायालयों में लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, जीपी लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, विधि शाखा के प्रभारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में क्रिमिनल केस, POCSO एक्ट के मामले, अनुसूचित जाति-जनजाति (SC/ST) से संबंधित केस, सिविल वाद और अवमानना मामलों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उपायुक्त ने इन मामलों की लम्बित स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान लोक अभियोजक द्वारा एक अपील दायर करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे बैठक में अनुमोदित कर आगामी कार्रवाई के लिए उच्च न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित लंबित मामलों की अपडेट समय पर समर्पित करें, जिससे न्यायिक प्रक्रिया को गति मिल सके।

उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन मामलों में निचली अदालत द्वारा निर्णय दिया जा चुका है और अपील की आवश्यकता है, वहां समयबद्ध रूप से अपील दायर की जाए। साथ ही, लंबित मामलों की नियमित समीक्षा कर न्यायालयों में त्वरित एवं उचित निष्पादन प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए। यह बैठक न सिर्फ न्यायिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति लाने की दिशा में एक प्रयास है, बल्कि न्याय व्यवस्था में आम नागरिकों का भरोसा भी मजबूत करने वाला कदम है।

Read also – Jharkhand Protest On Wakf : 15 मिनट के लिए अंधेरे में डूबेंगे मुसलमानों के मकान, चलेगा बत्ती गुल अभियान, जानें क्यों

Related Articles