Jamshedpur News : उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने गुरुवार को घाटशिला प्रखंड के काशिदा और कालचीति ग्राम पंचायत क्षेत्र का दौरा कर अबुआ आवास योजना, जनमन आवास, हेरिटेज विलेज, गोबर गैस, डेयरी विकास और बिरसा हरित ग्राम योजना जैसे योजनाओं के कार्यों का जमीनी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की और अधूरे कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण के बाद प्रखंड मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त ने अबुआ आवास योजना और मनरेगा से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों को पहली, दूसरी और तीसरी किस्त की राशि दी जा चुकी है लेकिन 60 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्लिंथ, लिंटर या मकान का निर्माण पूरा नहीं हुआ है, उनके जियो टैग कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए।
उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों ने पहली किस्त प्राप्त कर लेने के बावजूद प्लिंथ निर्माण भी शुरू नहीं किया है, उन्हें चिन्हित किया गया है। इस दिशा में पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सेवकों को 50-50 लाभुकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है और सात दिनों के भीतर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य नहीं होने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई तय है। इस दौरान योजना कार्यों में खराब प्रदर्शन को लेकर उप विकास आयुक्त ने बड़ाखुर्शी के जनसेवक मानस पाल और कालचीति पंचायत के सचिव लक्ष्मी कांत महतो का वेतन स्थगित करने का निर्देश भी बीडीओ को दिया। साथ ही, उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों — मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य — को विकास योजनाओं में सक्रिय सहयोग और भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
इस निरीक्षण और समीक्षा बैठक में प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीओ मनरेगा, जिला समन्वयक आवास, जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक सहित संबंधित पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
,Read also – Jamshedpur News: जमशेदपुर में आपदा प्रबंधन को मिली मजबूती, एनडीआरएफ की टीम हुई तैनात