Home » Jamshedpur News : रात के अंधेरे में ‘लाल साड़ी’ में किसी को देख कर दहशत में आ गए थे विद्यार्थी, जानें क्या था माजरा

Jamshedpur News : रात के अंधेरे में ‘लाल साड़ी’ में किसी को देख कर दहशत में आ गए थे विद्यार्थी, जानें क्या था माजरा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर स्थित कौशल विकास केंद्र में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक लाल साड़ी पहने अज्ञात व्यक्ति झाड़ियों के बीच से अचानक उठकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। घटना रात करीब 10 बजे की है, जब छात्र-छात्राएं अपने कमरों में थे।

जैसे ही छात्रों ने झाड़ियों से डरावनी आवाजें सुनीं और लाल साड़ी में एक व्यक्ति को अजीब हरकतें करते देखा, वे चीखते-चिल्लाते हुए बाहर भाग निकले। छात्रों का यह व्यवहार स्पष्ट रूप से डर और अंधविश्वास से प्रेरित था, क्योंकि पहले भी उन्हें रात में ‘भूत-प्रेत’ जैसी आवाजें सुनाई देने की शिकायतें रही थीं।

घटना की सूचना मिलते ही केंद्र प्रभारी शुभम राज और बॉयज वार्डन नंदन कुमार सिक्योरिटी गार्ड के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह व्यक्ति लगातार चिल्लाता रहा जिससे छात्रों की दहशत और बढ़ गई।

स्थिति को गंभीर होते देख कोवाली थाना को सूचना दी गई। थाना प्रभारी धनंजय पासवान पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और विक्षिप्त व्यक्ति को काबू में लिया। पुलिस अब उसकी पहचान और मानसिक स्थिति की जांच कर रही है।

बॉयज वार्डन नंदन कुमार ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कुछ छात्रों ने रहस्यमयी आवाजें सुनने की शिकायत की थी, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया था। सोमवार रात जो हुआ उसने उन आशंकाओं को और बल दिया।

फिलहाल माहौल सामान्य करने की कोशिश की जा रही है और छात्रों को आश्वस्त किया गया है कि यह कोई अलौकिक घटना नहीं, बल्कि एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की हरकत थी।

Read also Jamshedpur Loot : परसुडीह में पिस्टल के बल पर लूट, दो आरोपी गिरफ्तार

Related Articles