Jamshedpur News : बारीडीह स्थित बागुनहातु बस्ती के लोगों ने मंगलवार को जन कल्याण संघर्ष समिति के बैनर तले टीएसडीपीएल और टाटा टिमकेन सहित आसपास की अन्य कंपनियों के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने कंपनी प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपते हुए बस्ती की लगातार हो रही उपेक्षा पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की।
ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि जब कंपनियां आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्य कर रही हैं, तो बागुनहातु बस्ती को इन योजनाओं से बाहर रखना अन्यायपूर्ण और दुखद है। समिति ने यह मांग रखी कि कंपनियां अपनी कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) नीति में पारदर्शिता बरतें और बस्ती को भी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जाए।
प्रदर्शन के दौरान समिति ने यह भी कहा कि बस्ती के लोग वर्षों से सफाई, बिजली, पेयजल और रोज़गार जैसी आवश्यक सेवाओं के अभाव में जीवन यापन कर रहे हैं। यदि 15 दिनों के भीतर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे, जिसमें स्थानीय जनता का व्यापक समर्थन रहेगा।
इससे पहले भी बस्तीवासियों ने कंपनी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर अपनी समस्याएं सामने रखी थीं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं की गईं, तो अगली बार कंपनी गेट को जाम किया जाएगा और यह आंदोलन ज़ोरदार रूप से होगा। स्थानीय युवाओं को रोज़गार, क्षेत्र में साफ-सफाई, बिजली-पानी की बहाली और अन्य जन सुविधाओं की मांग इस प्रदर्शन का मुख्य विषय रही। समिति ने दो टूक कहा कि क्षेत्र की अनदेखी अब सहन नहीं की जाएगी।