Jamshedpur News : उप नगर आयुक्त के निर्देश पर मानगो में नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और सड़कों पर कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान एनएच 33, डिमना रोड, शंकु साईं, न्यू पुरुलिया रोड समेत कई इलाकों में सड़क किनारे कचरा फेंकते पाए गए लोगों की पहचान कर उनसे मौके पर ही 3000 रुपये तक का जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम ने साफ कर दिया है कि यह अभियान प्रतिदिन चलेगा और जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकता हुआ पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों का कचरा डोर-टू-डोर आने वाली कचरा गाड़ियों को ही दें। मोहल्लों और गलियों में नियमित रूप से सफाई गाड़ियां भेजी जा रही हैं, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो।
इस अभियान में सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार, राजस्व निरीक्षक प्रदीप बेड़िया, रोहित एक्वा, सुजीत कुमार सिंह, सफाई पर्यवेक्षक और कार्यालय के अन्य कर्मी शामिल रहे। सभी नागरिकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकना बंद करें, अन्यथा आर्थिक दंड के लिए तैयार रहें।
Read also – Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा