

Jamshedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर में माइकल जॉन आडिटोरियम में रविवार को दिशोम गुरू शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री दीपक बुरुआ मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ झामुमो नेताओं ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम गुरू जी विचार मंच की तरफ से आयोजित किया गया था।

सभी ने शिबू सोरेन और रामदास सोरेन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यही नहीं, शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग जोरदार तरीके से उठाई गई और इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

इस मांग पत्र पर मंत्री दीपक बिरुआ समेत अन्य विधायकों व नेताओं ने हस्तक्षर किया है। इस पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पोटका के विधायक संजीव सरदार के अलावा, झामुमो के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, झामुमो के वरिष्ठ नेता व आंदोलनकारी शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल आदि मौजूद रहे। शेख बदरुद्दीन ने कहा कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन को भारत रत्न मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस मांग पत्र पर सभी लोग हस्ताक्षर कर रहे हैं। इस मांग पत्र को केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को भेजा जाएगा और उनसे कहा जाएगा कि दिशोम गुरु झारखंड के एक बड़े नेता थे। उन्होंने गरीबों, किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी थी। इसलिए, दिशोम गुरू को भारत रत्न दिया जाए।
