Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र में बुकामडीह गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मालवाहक टेंपो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार पुरस्तन सरदार (30 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मालवाहक टेंपो कोवाली से हरिणा की तरफ जा रहा था, वहीं बाइक पर सवार तीन युवक हरिणा से कोवाली की तरफ जा रहे थे। बुकामडीह गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे टेंपो ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
मृतक सिकरसाई गांव का रहने वाला पुरस्तन सरदार है। उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई थी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल हुए अन्य दो युवकों में एक की सूरज सरदार (सिकरसाई) और दूसरा रंजीत सरदार (गोमियासाई गांव) है। सूरज की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और रंजीत का इलाज सीएचसी पोटका में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान मौके पर पहुंचे और घायलों को पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।