Jamshedpur News : रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय महिला की जान चली गई। घटना परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा रेलवे फाटक के पास घटी। मृतका का नाम देवकी है, जो सारजमदा की निवासी और टाटा मोटर्स की स्थाई कर्मचारी रह चुकी हैं। पांच वर्ष पहले रिटायर होने के बाद उन्हें कम सुनाई दे रहा था।
जानकारी के अनुसार देवकी अपने भाई के घर जोजोबेड़ा राखी बांधने जा रही थीं। इसी दौरान गदड़ा रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन आ रही थी और उसका हार्न भी बज रहा था। आसपास के लोग उन्हें रोकने के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन सुनने में कमी के कारण वह कुछ समझ नहीं पाईं और ट्रेन की चपेट में आ गईं। टक्कर लगते ही उनकी मौके पर मौत हो गई।
सूचना पाकर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।