Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर की महिलाओं का शराबबंदी को लेकर बड़ा कदम, DC से दुकानें बंद कराने को कहा

Jamshedpur News : जमशेदपुर की महिलाओं का शराबबंदी को लेकर बड़ा कदम, DC से दुकानें बंद कराने को कहा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बालीगुमा गांव में शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को गांव में आयोजित ग्रामसभा के सर्वसम्मत निर्णय के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं उपायुक्त कार्यालय पहुंचीं और गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने उपायुक्त से अपील की कि गांव की सामाजिक शांति और सुरक्षा के लिए अवैध शराब बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।

इस पर उपायुक्त ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा।ग्रामसभा का आयोजन बालीगुमा डाहेर टोला और धोरा बस्ती में हुआ, जिसकी अध्यक्षता रंजीत धोरा ने की। सभा में तय किया गया कि गांव में किसी भी प्रकार की शराब बिक्री नहीं होने दी जाएगी। ग्रामीणों ने शराब से उत्पन्न सामाजिक समस्याओं पर चिंता जताई और एकजुट होकर इसे खत्म करने की बात कही।

Jamshedpur News : गांव में खुली हैं तीन शराब दुकानें

गांव में फिलहाल सात महुआ शराब की दुकानें संचालित हो रही थीं, जिनमें से चार विक्रेताओं ने ग्रामसभा के फैसले का सम्मान करते हुए दुकानें बंद कर दी हैं। लेकिन तीन विक्रेता – संजय धोरा उर्फ कान्हू धोरा, खुखी धोरा एवं पूर्णिमा खुटिया, और विष्णु धोरा उर्फ हाब्लू धोरा – अब भी शराब बेच रहे हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।ग्रामीण प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से मांग की कि सामूहिक निर्णय का पालन करवाने के लिए प्रशासन सख्त कार्रवाई करे। इससे न सिर्फ गांव में स्थायी शांति स्थापित होगी, बल्कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

इस अवसर पर गुलू धोरा, जोनो धोरा, जुष्णा भिबार, चुमकी धोरा, चमत्कार धोरा, सुबिता धोरा, कमला धोरा, सोमबारी धिबार, सबिता धोरा, रोमी नाथ, कार्तिक धोरा, लोखिम नाथ, दीपक धोरा, लाधेन धोरा, छोटू नाथ, अनिल धोरा, दीपक रंजीत, रखाल सोरेन, चमन सिंह और सोनू सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Read also – Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा महंगा, तीन युवक गिरफ्तार

Related Articles