Home » Jamshedpur News : जुगसलाई जलापूर्ति प्लांट की दुर्दशा से परेशान लोग, जल संकट और गंदे पानी से महामारी का खतरा

Jamshedpur News : जुगसलाई जलापूर्ति प्लांट की दुर्दशा से परेशान लोग, जल संकट और गंदे पानी से महामारी का खतरा

कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर स्थिति सुधारने की उठाई मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur congress dc office protest
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था की बदहाली लगातार स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी, पूर्वी सिंहभूम के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनकर ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

जिला कांग्रेस की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि जुगसलाई जलापूर्ति केंद्र की स्थिति बेहद चिंताजनक है। पिछले 13 वर्षों से न तो कोई साफ-सफाई हुई है, न ही पेंटिंग या जरूरी मरम्मत कार्य कराया गया है। जलापूर्ति केंद्र की पांचों टंकियों में कोई इंडीकेटर मीटर नहीं लगा है, जिससे पानी की मात्रा की जानकारी नहीं मिलती और पानी की आपूर्ति में अक्सर गड़बड़ी बनी रहती है।

संप टैंक (Reservoir Tank) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। वहीं जल उपचार संयंत्र के सभी पंपों की सक्शन लाइन में फुट-वाल्व टूटे हुए हैं और जालियां भी खराब पड़ी हैं। बावजूद इसके संबंधित कंपनियों और विभाग की ओर से किसी प्रकार की देखभाल नहीं की जा रही है। पिछले महीने यानी 14 जून को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीन मैकेनिकल अधीक्षण अभियंता रांची और सिविल अधीक्षण अभियंता आदित्यपुर द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया था, जिसमें सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश दिया गया था। मगर आज तक कोई सुधार नहीं हुआ है।

धर्मेन्द्र सोनकर ने चेतावनी दी है कि इस लापरवाही के चलते जल की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि वह अब पीने लायक नहीं रह गई है। अगर समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र में गंदे पानी से उत्पन्न बीमारियां या महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय जनता ने प्रशासन से इस विषय में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है और उम्मीद जताई है कि अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाएंगे।

Read also Jamshedpur News : तैलिक साहू महासभा के पू्र्व महासचिव पर लगा गबन का आरोप, डीसी से जांच कराने की मांग

Related Articles

Leave a Comment