Jamshedpur News : हाल ही में हुई बारिश ने जमशेदपुर में नगर निकायों की पोल खोल कर रख दी है। लौहनगरी का ड्रेनेज सिस्टम किस कदर खोखला हो चुका है, इसकी ताजी मिसाल बस्तियों, घरों और अपार्टमेंटों में घुसा पानी है। बारिश में जब घर डूब रहे थे, तो लोग मदद के लिए नगर निकायों को फोन कर रहे थे मगर, कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठा रहा था। बड़े अधिकारी तो फोन स्विच ऑफ कर बैठे रहे। अब आसमान साफ होने के बाद भी नगर निकायों की तरफ से नाला सफाई नहीं करा रहा है। आरोप लग रहे हैं कि नगर निकायों की निगरानी करने वाले प्रशासनिक अधिकारी भी लापरवाही बरत रहे हैं वरना कम से कम नालों की सफाई का काम तो मई तक करा ही लिया जाता।

कमोबेश यही स्थिति जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर पालिका की रही। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और मानगो नगर निगम की कमान एक ही अधिकारी कृष्ण कुमार के पास है। वह उप नगर आयुक्त हैं। वह मानगो और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के इलाके में नाले की सफाई के लिए मार्च से ही मीटिंग कर रहे हैं। मगर, अब तक नाले साफ नहीं हो सके। मानगो नगर निगम में सोमवार को मीटिंग कर नाले की सफाई कराने का निर्देश दिया गया मगर, कहीं नाला सफाई शुरू हुई या नहीं इस संबंध में किसी अधिकारी ने सुध लेने की जरूरत नहीं समझी। इसी का नतीजा था कि मानगो में वारिस कालोनी, चाणक्यपुरी, दाईगुट्टू धोबी लाइन, कुंवर बस्ती, टी खान मैदान, नित्यानंद कॉलोनी, देशबंधु लाइन, कालिका नगर, हयात नगर, चंद्र प्रभा नगर, डिमना रेसीडेंसी, कृष्णा नगर, शांति नगर, लक्ष्मण नगर, वास्तु विहार का निचला हिस्सा, गौड़ बस्ती, राम नगर, श्याम नगर, खड़िया बस्ती, डिमना रोड राजीव पथ आदि इलाके में बाढ़ का गंदा पानी भरा रहा।
Jamshedpur News : मानगो में सफाई कर्मियों की कमी का बहाना
मानगो में जब गुरुवार को खूब बारिश हो रही थी तो लोगों ने नगर निगम को फोन करना शुरू किया। जब नगर निगम के अधिकारियों के फोन नहीं उठे तो किसी ने जदयू तो किसी ने कांग्रेस के नेताओं को फोन किया। इसके बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए लोगों से फोन पर बात कर सिर्फ आश्वासन देते रहे। जिन बस्तियों में पानी भरा था वहां नगर निगम के कर्मचारी तो पहुंचे मगर, कोई काम नहीं कराया। सबको यही बताते रहे कि बारिश के चलते लेबर नहीं आए। लेबर आने के बाद ही काम ही काम होगा। शुक्रवार को यह बहाना बनाया जाता रहा है कि आज सिर्फ तीन सफाई कर्मी ही आए हैं। इसी वजह से ज्यादा काम नहीं हो पा रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि नगर निगम के लोग सभी को यह जवाब देते रहे कि लेबर कम है आपके इलाके में बाद में नाला सफाई कराई जाएगी। मगर, कहीं नाला सफाई का काम नहीं कराया गया।
Jamshedpur News : एक इलाके में हुआ काम, दूसरी तरफ झांकने नहीं आए
मानगो नगर निगम के लोगों ने डिमना रोड और आस पास के कुछ इलाकों में फूड पैकेट बांट कर अपने काम की इतिश्री कर ली। यह फूड पैकेट भी मानगो में काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं से बंटवाए गए। शुक्रवार को जो भी थोड़ा बहुत काम हुआ वह डिमना रोड वाले इलाके में हुआ। मानगो न्यू पुरुलिया रोड और ओल्ड पुरुलिया रोड के लोग चिल्लाते रह गए मगर, नगर निगम के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे।
आखिर कहां गया नाला सफाई के लिए आया फंड
मानगो में बरसात से पहले नाला सफाई नहीं होने से लोग नाराज हैं। लोगों का कहना है कि मानगो में पायल टाकीज वाले रोड पर मानगो चौक से लेकर चेपा पुल तक सड़क किनारे नाला बनाया गया है। मगर, 10 साल से अधिक का समय बीत गया इस नाले की सफाई नहीं कराई गई है। लोग सवाल उठाते हैं कि नगर निकाय विभाग हर साल सभी नगर निकायों को नाले की सफाई के लिए फंड देता है। आखिर इस फंड का कहां उपयोग होता है यह जांच का विषय है। इलाके के लोगों का आरोप है कि अगर, इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो जाए तो नगर निगम की पोल खुल जाएगी।