Home » Jamshedpur Health: एमजीएम अस्पताल की ओपीडी सेवाएं नए भवन में शिफ्ट, पुराने परिसर में सिर्फ इमरजेंसी चालू

Jamshedpur Health: एमजीएम अस्पताल की ओपीडी सेवाएं नए भवन में शिफ्ट, पुराने परिसर में सिर्फ इमरजेंसी चालू

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल में अब ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। अस्पताल प्रशासन ने शनिवार को शिशु रोग विभाग की ओपीडी को भी बंद कर दिया, जिसके साथ ही पुराने परिसर में चल रही सभी ओपीडी सेवाओं को नए एमजीएम अस्पताल भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। यह बदलाव सोमवार, 16 जून से प्रभावी होगा। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं पूर्ववत पुराने अस्पताल परिसर में ही जारी रहेंगी।

प्रशासन के अनुसार, शिशु रोग, गायनिक, सामान्य इमरजेंसी और आईसीयू सेवाएं पुराने भवन में ही पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी। इन सेवाओं के लिए 24 घंटे इमरजेंसी काउंटर चालू रहेगा, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो।आपातकालीन स्थिति में पहुंचने वाले मरीजों को पुराने परिसर में ही भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, पुराने अस्पताल के प्रशासनिक भवन में स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर को भी बंद कर दिया गया है और अब यह भी नए अस्पताल परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

शनिवार को अस्पताल प्रशासन ने शिशु रोग विभाग के ओपीडी और पुराने रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास सूचना पत्र (नोटिस) चस्पा कर दिया, जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि अब सभी ओपीडी सेवाएं केवल नए अस्पताल भवन से संचालित होंगी। यह कदम मरीजों की सुविधा और किसी भी प्रकार के भ्रम से बचने के लिए उठाया गया है।

,

Related Articles