Jamshedpur News : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के खाऊ गली में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू पर हुई फायरिंग के मामले में एक और आरोपी ने जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। यह फायरिंग 10 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे की गई थी, जब समरेश किसी कार्य से खाओ गली पहुंचे थे।समरेश सिंह को गोली मारने के बाद हमलावर मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल समरेश को तत्काल इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि यह हमला नवंबर 2022 में चक्रधरपुर में हुई कमल देव गिरी की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से किया गया था।इस मामले में पहले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 12 जुलाई को जेल भेजा था। जेल भेजे गए आरोपियों बागबेड़ा वायरलेस मैदान बजरंग टेकरी निवासी बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला, परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह निवासी पवन कुमार और गाड़ी वान पट्टी गफ्फार बस्ती निवासी मोहम्मद वाजिद उर्फ बबलू थे।पुलिस ने इनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की थी।
समरेश सिंह मूलतः पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के प्रभात सिनेमा के पास के रहने वाले हैं। फायरिंग की घटना के बाद 11 जुलाई को बिष्टुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई डीएसपी मनोज ठाकुर कर रहे हैं। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर जमशेदपुर व आसपास के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी की थी।पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हमलावरों का और कोई आपराधिक नेटवर्क या इतिहास रहा है या नहीं। सरेंडर करने वाले आरोपी से भी पूछताछ की जाएगी। इसके लिए आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। उसके जरिए अपराध में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
Read also – Jamshedpur Crime : मानगो में गोलीकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, तीन पिस्टल और 13 कारतूस बरामद