Home » Jamshedpur News: जमशेदपुर में आपदा प्रबंधन को मिली मजबूती, एनडीआरएफ की टीम हुई तैनात

Jamshedpur News: जमशेदपुर में आपदा प्रबंधन को मिली मजबूती, एनडीआरएफ की टीम हुई तैनात

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: राज्य सरकार ने पूर्वी सिंहभूम जिले में आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की 30 सदस्यीय यूनिट की प्रतिनियुक्ति की है। यह कदम उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के अनुरोध पर उठाया गया, जिसे गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंजूरी दी। यह टीम गुरुवार को जमशेदपुर पहुंची और पहुंचते ही जादूगोड़ा में एक जलाशय में डूबे व्यक्ति के रेस्क्यू ऑपरेशन में भाग लिया।

इस टीम में चार अधिकारी और 26 प्रशिक्षित जवान शामिल हैं, जो बाढ़, जलजमाव, डूबने की घटनाएं, गैस लीक, औद्योगिक आपदा और अन्य आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई के लिए हर समय तैयार रहेंगे।अब तक आपातकालीन स्थितियों में एनडीआरएफ की सहायता के लिए टीम को रांची, पटना या अन्य दूर के स्थानों से बुलाना पड़ता था। जिले में पूर्व में एमजीएम अस्पताल हादसा, बाढ़ और नेशनल हाईवे पर गैस लीक जैसी घटनाओं में एनडीआरएफ की जरूरत पड़ी थी।

Jamshedpur News: आपदा प्रबंधन में मिलेगी मदद

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मानसून के दौरान संभावित बाढ़, नदियों में जलस्तर में वृद्धि और शहरी क्षेत्रों में जलजमाव को देखते हुए एनडीआरएफ की स्थायी तैनाती जिले के लिए बेहद जरूरी थी। उन्होंने कहा कि अब जिले को आपात स्थिति में त्वरित और विशेषज्ञ सहायता मिल सकेगी।यह निर्णय न केवल जिले के नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह राज्य के आपदा प्रबंधन ढांचे को भी मजबूत करता है।

Read also – Jamshedpur News : जमशेदपुर के इस इलाके में सात घंटा बिजली रही गुल, जानें क्यों परेशान रहे लोग

Related Articles