Jamshedpur News : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की कार्यप्रणाली ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। जेएनएसी का जो मूल काम साफ सफाई का है वही नहीं हो पा रहा है। जेएनएसी के सोनारी स्थित डिपो में पर्याप्त मजदूर नहीं रहते। यही नहीं, मजदूरों को भी जेएनएसी से ढेर सारी शिकायतें हैं जो हल होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में हुए बारिश ने जेएनएसी की पोल खोल दी। नालों की सफाई नहीं कराई गई है। अब जेएनएसी के अधिकारी मीटिंग करने के बाद ठेकेदारों को नाला सफाई करने का जुबानी निर्देश दे रहे हैं जबकि, धरातल पर कुछ भी नहीं हो पा रहा है। जेएनएसी से कोई पूछने वाला नहीं है कि नाला सफाई का अभियान क्यों नहीं शुरू हो पाया है। मानगो के भी यही हालात हैं। मानगो में भी नाला सफाई का काम नहीं हो रहा है। जन प्रतिनिधि भी टाल-मटोल में लगे हैं। शहर का क्या है सांसद को इसकी फिक्र ही नहीं है।
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को सोनारी स्थित जेएनएसी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) के अस्थायी डिपो का शनिवार को औचक निरीक्षण किया, तो डिपो में कई समस्याएं दिखाई दीं। यह निरीक्षण स्थानीय लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद किया गया।
निरीक्षण के दौरान सबसे बड़ी खामी यह देखने को मिली कि डिपो में मजदूरों की हाजिरी रजिस्टर ही मौजूद नहीं था। यह स्पष्ट नहीं था कि कौन-कौन से मजदूर किस क्षेत्र में काम पर जा रहे हैं। विधायक को मजदूरों ने मुंशी के व्यवहार को लेकर भी शिकायत दी और कहा कि उसका रवैया बेहद अपमानजनक और मनमाना है।
विधायक ने बताया कि सुबह 8:30 बजे तक वहां केवल 22 मजदूर उपस्थित थे, जबकि नियम के अनुसार 50 मजदूरों को उपस्थित रहना चाहिए था। पूछे जाने पर मुंशी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। विधायक को जानकारी मिली थी कि जेएनएसी की ओर से इस डिपो की निगरानी के लिए कुल पांच सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं, लेकिन निरीक्षण के समय एक भी सुपरवाइजर मौके पर मौजूद नहीं था। मजदूरों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका ईएसआई और पीएफ महीनों से जमा नहीं किया गया है। इसके साथ ही हर महीने वेतन से 50 रुपये की कटौती होती है, जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं दिया जाता।
एक अन्य बड़ी शिकायत यह भी मिली कि डोर-टू-डोर सफाई कार्य में केवल महिला मजदूरों को ही भेजा जाता है, जबकि पुरुष मजदूरों को दरकिनार कर दिया जाता है। मुंशी ने दावा किया कि प्रतिदिन दो मजदूर भेजे जाते हैं, लेकिन मजदूरों ने इसे गलत बताया और कहा कि कई बार केवल एक ही महिला मजदूर को भेजा जाता है। विधायक ने इन सभी अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए मुंशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।
Read also Jamshedpur News : सुंदरनगर में किशोर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या