Jamshedpur News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत चाकुलिया थाना क्षेत्र के कतरापारा गांव निवासी जादूनाथ सोरेन की मौत तमिलनाडु में एक दर्दनाक घटना में हो गई। करीब 15 दिन पहले आजीविका की तलाश में वह तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले के करबल्ली गांव गए थे, जहां खेत में काम के दौरान एक गाय के हमले में उनकी जान चली गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने तत्परता दिखाते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
Jamshedpur News: परिवार को दी गई आर्थिक सहायता
उनके ट्वीट के बाद झारखंड राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष और जिला प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ।खास बात यह रही कि जिस खेत में वह काम कर रहे थे, उसके मालिक ने सहयोग की भावना दिखाते हुए शव को झारखंड भेजने का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की। इस पहल से मृतक के परिजनों को काफी राहत मिली।स्थानीय प्रशासन ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतक के परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की, जिससे शव को लाने और अन्य जरूरी कार्यों में मदद मिल सके।फिलहाल शव को झारखंड लाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और प्रशासन इस पूरी प्रक्रिया पर सतत निगरानी रख रहा है।