Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 33 पर छिनतई की घटना हुई है। कुछ युवकों ने मुसाबनी थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत जेना की स्कूटी और 4500 रुपया छीन लिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। इस मामले में दो लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि अजीत जेना कुछ काम से जमशेदपुर आए थे और वापस लौट रहे थे। तभी यह घटना हुई है। अजीत जेना के आवेदन पर पुलिस ने इस मामले में एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी गांव के रहने वाले मेघनाथ सिंह और धालभूमगढ़ के रहने वाले जीतेन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोनों आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं।
कदमा के इंडियन पार्क के पास सड़क हादसा, युवक घायल
कदमा थाना क्षेत्र के इंडियन पार्क भाटिया बस्ती के पास सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। इस मामले में सिदगोड़ा के ग्वाला बस्ती के रहने वाले सत्येंद्र कुमार यादव के आवेदन पर कार चालक बिरसा सोरेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बिरसा सोरेन भाटिया बस्ती के रहने वाले हैं। बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


