Jamshedpur: परसूडीह थाना क्षेत्र के जानीगोड़ा की रहने वाली LIC एजेंट सुशीला पूर्ति के घर गुरुवार की रात अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है। बताते हैं कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। इसके बाद, अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी LIC एजेंट के घर पहुंची और आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया। लेकिन, तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था।
बताते हैं कि घर में मौजूद सारा सामान सोफा, पलंग और अनाज तक जल कर राख हो गया है। घर में रखे नकद रुपए भी जल गए। LIC एजेंट सुशीला पूर्ति ने बताया कि वह घर के बाहर थीं। तभी कुछ लोगों ने बताया कि उनके घर में मीटर में आग लगी है।
लेकिन, जब तक वह घर पहुंचती आग भड़क चुकी थी और पूरे घर को अपनी चपेट में ले चुकी थी। बताते हैं कि सुशीला पूर्ति घर में अपनी नाती के साथ रहती हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि वह अधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाएंगी।

