Home » Jamshedpur PM Avas Project : पैसों की वजह से लटक गया बिरसानगर पीएम आवास प्रोजेक्ट, जानें कौन कर रहा लापरवाही

Jamshedpur PM Avas Project : पैसों की वजह से लटक गया बिरसानगर पीएम आवास प्रोजेक्ट, जानें कौन कर रहा लापरवाही

लाभुकों की ढिलाई से किफायती फ्लैट की महत्वाकांक्षी योजना ढीला है काम, किस्त नहीं जमा कर पा रहे लाभुक

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


Jamshedpur :
झारखंड की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले जमशेदपुर के बिरसागनर में पीएम आवास प्रोजेक्ट पर कड़की छाई हुई है। अधिकारियों ने प्लान बनाया था कि लाभुक किस्त देते जाएंगे और इसी से इमारत का निर्माण कर लिया जाएगा। मगर, लाभुक पैसे देने में ढिलाई बरत रहे हैं। इस वजह से यह प्रोजेक्ट छह साल से अटका हुआ है। 30 ब्लॉक में 9660 फ्लैट का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

बिरसानगर में 48 एकड़ रकबे में बहुमंजिला इमारतों के 32 ब्लॉक में 9 हजार 592 फ्लैट बनाए जाने थे। इनमें से अब तक दो ब्लॉक में 644 फ्लैट का काम ही 90 प्रतिशत पूरा हो पाया है। बाकी 30 ब्लॉक का काम भगवान भरोसे है। जिन लोगों ने यहां फ्लैट लेने के लिए आवेदन किया था, उनमें से 5366 लोगों की लॉटरी हो चुकी है। मगर, अब तक 280 लोगों ने ही चार लाख 31 हजार रुपये की पूरी किस्त जमा की है। 5086 लोगों ने अपनी पूरी किस्त जमा नहीं की है। इनमें से किसी ने पहली तो किसी ने दूसरी किस्त दी है। किस्त नहीं देने से जुडको को पैसा नहीं मिल पा रहा है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र इस बात की कोशिश में लगा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग किस्त जमा कर दें, ताकि निर्माण कार्य गति पकड़ सके। मगर, लाभुक हैं कि सुस्त पड़े हुए हैं।

बताया जा रहा है कि लाभुक भी योजना का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। निर्माण कार्य धीमा होने की वजह से उनके मन में कई शंकाएं घर कर गई हैं। बिरसानगर के ही रहने वाले राम प्रकाश का कहना है कि वह धीरे-धीरे पैसा जुटा रहे हैं, क्योंकि, अभी तो योजना में काफी काम बाकी है। श्रीचंद्र के भाई ने भी यहां आवास के लिए आवेदन दिया था। उनका कहना है कि अभी यहां काफी काम बाकी है। इसी वजह से लाभुक सुस्त हैं। बैंक भी सुस्ती बरत रहे हैं। बैंक इस योजना में लोन देने से कतरा रहे हैं। लाभुकों ने सोचा था कि उन्हें बैंक से लोन मिल जाएगा, तो सब कुछ आसानी से हो जाएगा। मगर, बैंक लाभुकों को दौड़ा रहे हैं।

बिल्डर को नहीं हो पा रहा पेमेंट

योजना में सुस्त निर्माण के पीछे बड़ा कारण है कि बिल्डर को पैसा नहीं मिल पा रहा है। योजना में सरकार का अंशदान 33 प्रतिशत है। लाभुकों को 67 प्रतिशत रकम देनी है। इसी रकम से फ्लैट निर्माण होना था। मगर, लाभुकों से पैसा नहीं मिल पाने से सारी दिक्कत खड़ी हुई है। सरकार के अंशदान से दो ब्लॉक का निर्माण करा दिया गया है। इसके अलावा, अन्य ब्लॉक में भी थोड़ा-बहुत ही काम हुआ है। जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार कहते हैं कि बिरसानगर पीएम आवास योजना में कोशिश है कि तेजी से काम हो। फिलहाल दो ब्लॉक में निर्माण कार्य लगभग पूरा है। लेकिन, अन्य ब्लॉक का निर्माण कार्य कब पूरा होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

Read also Jharkhand Maiyan Samman Yojna : झारखंड की 20 हजार महिलाओं को मिलेंगे एक साथ 10 हजार रुपए

Related Articles