Jamshedpur News : जमशेदपुर के साकची स्थित सीसीआर परिसर में एसएसपी पीयूष पांडे ने टैंगो मोबाइल टीम के 33 पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक पल्सर बाइकें सौंपीं। ये सभी बाइकें सायरन और जीपीएस सिस्टम से लैस हैं, जिससे गश्त और निगरानी का काम अब और ज्यादा प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।
इस नई पहल का मकसद शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है, साथ ही आगामी त्योहारों जैसे ईद मिलादुन्नबी और दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखना भी इसका मुख्य उद्देश्य है।
जीपीएस और सायरन से मिलेगी सुविधा
एसएसपी ने बताया कि बाइक में लगे जीपीएस सिस्टम के जरिए हर बाइक की लोकेशन और मूवमेंट पर कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी। यदि कोई पुलिसकर्मी गश्त में लापरवाही बरतेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सायरन लगे होने से आम जनता को यह भी पता चलेगा कि पुलिस गश्त कर रही है, जिससे अपराधियों में डर बना रहेगा।
त्योहारों पर रखी जाएगी विशेष नजर
ईद मिलादुन्नबी और दुर्गा पूजा जैसे संवेदनशील मौकों पर यह मोबाइल बाइक दस्ता विशेष रूप से तैनात रहेगा। शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठकें भी की गई हैं। इन बैठकों में उलेमा और समाज के अन्य लोगों से यह अपील की गई है कि जुलूसों में भड़काऊ गाने न बजें और सोशल मीडिया पर कोई विवादित संदेश न फैलाएं।
एसएसपी का संदेश
एसएसपी पीयूष पांडे ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं, ताकि शहर का माहौल खुशहाल बना रहे।